जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सेना की सियासत करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इस बार उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा।
गहलोत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सेना के शौर्य को मोदी ने लोकसभा चुनाव में भुनाने का प्रयास किया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार में मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल की कोई उपलब्धियां नहीं बताईं तथा किसानों बेरोजगारों के लिए भी कोई भविष्य की योजना नहीं बताई। इसी तरह विदेश नीति के बारे में भी कुछ नहीं बोला।
मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कल हुई प्रेस कांफ्रेंस के बारे में गहलोत ने कहा कि वे दोनों प्रेस के सामने आते ही नहीं हैं और कल जब आए तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया। गहलोत ने कहा कि मोदी का मुंह लटका हुआ था तथा ऐसा लग रहा था जैसे कोई कमांडर अपने सैनिकों की हार के बाद लौटा हो।