Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मोदी करेंगे आतंकवाद पर बात, इमरान खान को देंगे करारा जवाब - Sabguru News
होम Jammu and Kashmir चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मोदी करेंगे आतंकवाद पर बात, इमरान खान को देंगे करारा जवाब

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मोदी करेंगे आतंकवाद पर बात, इमरान खान को देंगे करारा जवाब

0
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मोदी करेंगे आतंकवाद पर बात, इमरान खान को देंगे करारा जवाब

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों चीन की यात्रा पर हैं । वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कश्मीर मुद्दे पर बात कर रहे हैं और चीन का समर्थन ले रहे हैं । इमरान खान के चीन के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी तैयारी में जुट गए हैं ।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 11 अक्टूबर भारत यात्रा पर पीएम मोदी इमरान खान को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । मोदी और जिनपिंग आतंकवाद के मुद्दे पर ही चर्चा करने वाले हैं । मोदी और शी जिनपिंग की शिखर वार्ता संभवता: चेन्नई के नजदीक किसी प्राचीन तट पर होगी । मंत्रालय ने कहा कि शिखर वार्ता के दौरान दोनों देश भारत-चीन विकास साझेदारी को गहरा करने पर विचार विमर्श करेंगे ।

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं में हो सकती है बात

मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता चीन के वुहान में अप्रैल 2018 में हुई थी । प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान अगर शी जिनपिंग ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो पीएम उन्हें भारत के बिल्कुल स्पष्ट रुख को समझाएंगे । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को शी जिनपिंग से बीजिंग में मुलाकात की थी । इमरान खान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ चीन के दौरे पर हैं ।

5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया था । जिसके बाद से इमरान खान बौखलाए हैं और वैश्विक नेताओं से मुलाकात के दौरान इसकी चर्चा करते हैं । हालांकि उन्हें किसी भी देश का साथ नहीं मिला । आपको बता दें कि चीन का रुख पाकिस्तान के प्रति नरम रहा है । तभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को घेरने के लिए बार-बार चीन की यात्रा पर जा रहे हैं ।

शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार