पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों चीन की यात्रा पर हैं । वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कश्मीर मुद्दे पर बात कर रहे हैं और चीन का समर्थन ले रहे हैं । इमरान खान के चीन के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी तैयारी में जुट गए हैं ।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 11 अक्टूबर भारत यात्रा पर पीएम मोदी इमरान खान को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । मोदी और जिनपिंग आतंकवाद के मुद्दे पर ही चर्चा करने वाले हैं । मोदी और शी जिनपिंग की शिखर वार्ता संभवता: चेन्नई के नजदीक किसी प्राचीन तट पर होगी । मंत्रालय ने कहा कि शिखर वार्ता के दौरान दोनों देश भारत-चीन विकास साझेदारी को गहरा करने पर विचार विमर्श करेंगे ।
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं में हो सकती है बात
मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता चीन के वुहान में अप्रैल 2018 में हुई थी । प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान अगर शी जिनपिंग ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो पीएम उन्हें भारत के बिल्कुल स्पष्ट रुख को समझाएंगे । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को शी जिनपिंग से बीजिंग में मुलाकात की थी । इमरान खान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ चीन के दौरे पर हैं ।
5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया था । जिसके बाद से इमरान खान बौखलाए हैं और वैश्विक नेताओं से मुलाकात के दौरान इसकी चर्चा करते हैं । हालांकि उन्हें किसी भी देश का साथ नहीं मिला । आपको बता दें कि चीन का रुख पाकिस्तान के प्रति नरम रहा है । तभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को घेरने के लिए बार-बार चीन की यात्रा पर जा रहे हैं ।
शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार