Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
21 अप्रेल से माॅडिफाइड लाॅकडाउन के तहत औद्योगिक इकाइयों शुरू हो : गहलोत - Sabguru News
होम Headlines 21 अप्रेल से माॅडिफाइड लाॅकडाउन के तहत औद्योगिक इकाइयों शुरू हो : गहलोत

21 अप्रेल से माॅडिफाइड लाॅकडाउन के तहत औद्योगिक इकाइयों शुरू हो : गहलोत

0
21 अप्रेल से माॅडिफाइड लाॅकडाउन के तहत औद्योगिक इकाइयों शुरू हो : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 अप्रेल से प्रदेश में माॅडिफाइड लाॅकडाउन लागू करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों एवं औद्योेगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इससे राज्य में मौजूद प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मिल सकेगा। गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर लाॅकडाउन को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ऐसे उद्योग जहां श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर ही रहने की सुविधा उपलब्ध है, उन्हैं भी शुरू किया जाए। हालांकि आवागमन की अनुमति नहीं होगी। बैठक में उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर, रीको, जिला उद्योग केन्द्र तथा पुलिस समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करे जिससे लाॅकडाउन के दौरान उद्योग के शुरू होने में परेशानी न आए।

उन्होंने कहा कि ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जाए जिससे उद्यमी किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकें साथ ही मजदूरों तथा कर्मचारियों के आने जाने में पास की व्यवस्था को सुगम किया जाए। बैठक में गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हाॅटस्पाॅट बन रहे जिन स्थानों पर कर्फ्यू लागू है वहां कर्फ्यू की सख्ती से पालना की जाए।