आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना महागठबंधन पर तंज कसते हुये कहा कि जो लोग एक-दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वे देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहें हैं लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा।
मोदी ने बुधवार को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में बटन दबाकर गंगाजल समेत 3907 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग एक-दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वे देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहें हैं लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि चौकीदार को पहले निकालो फिर हम लूटपाट करके गुजारा कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनऊ के गेस्ट हाउस का वह शर्मनाक कांड भी भुला दिया गया, मुजफ्फरनगर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्या-क्या हुआ सब भुलाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें चौकीदार का डर है। चौकीदार को दूर से ही देखकर घबरा जाते हैं। वे चाहते हैं कि चौकीदार चला जाए फिर अपना हिसाब-किताब देख लेंगे। उनकी कोशिश चौकीदार को निकालने की है। चौकीदार जब तक रहेगा जीना मुश्किल कर देगा।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि अगस्ता वेस्टलैड हेलीकाप्टर खरीद का राजदार देश में लाया गया तो उसके लिये एक वकील कर दिया गया। डर था कहीं राजदार राज न खोद दे। उन्होंने कहा कि देश की बेटी रक्षा मंत्री है। सवा सौ करोड़ लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है। देश की इस बेटी ने संसद में विरोधी दल के नेताओं के छक्के छुड़ा दिये। उनका झूठ बेनकाब कर दिया।
उन्होंने कहा कि गरीबों के दुश्मन सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी सरकार काे बदनाम करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। जनता ने भाजपा को भ्रष्टाचार के खिलाफ जनादेश दिया था। हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बालू खनन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जांच चल रही है। विपक्षी आरोप लगा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जांच शुरू की गई है। तीन महीने पहले करते तो ये लोग कहते पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है इसलिए भाजपा सरकार साजिश कर रही है। इतना बड़ा देश है कहीं न कहीं चुनाव होते हैं, इसलिए सरकार देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए कह रही थी लेकिन विपक्षी दल इसके लिए तैयार नहीं थे। एक साथ चुनाव होने से सरकार काे पूरे पांच साल काम करने का मौका मिलता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को दस प्रतिशत का आरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण बड़ा कदम उठाया है। दस फीसदी आरक्षण के लिए किसी का हक नहीं छीना है। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है।
आजादी के इतने दशकों के बाद गरीबी के कारण बढ़ी असमानता को स्वीकार किया गया है। लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है। सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को दस प्रतिशत का आरक्षण मिले, इस तरफ एक महत्वपूर्ण बड़ा कदम उठाया गया।
मोदी ने कहा कि व्यापारी और ग्राहक के रिश्तों को मजबूत करने की व्यवस्था वस्तु एवं सेवा कर है। कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, बताया जा रहा है कि अन्य करों के बाद जीएसटी एक नया कर हो गया है। ये झूठ है, गलत है। पहले के टैक्सों को खत्म कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब बड़े उद्योगों में छोटे उद्यमियों का पैसा नहीं फंसे इसके लिए लोन पर ब्याज में दो फीसदी की छूट दी गई है। अब 59 मिनट के अंदर एक करोड़ तक की लोन की सैद्धांतिक मंजूरी देने की सुविधा शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने जब-जब उत्तर प्रदेश और देश से समर्थन मांगा है, तो भरपूर साथ मिला है। मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार काम करता रहा हूं। मैं हमेशा चाहता हूं कि ऐसे ही हमेशा भारत की सेवा करता रहूं।
उन्होंने कहा कि आगरा में शुरू हो रहीं ये परियोजनाएं पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी हैं। आगरा से मथुरा तक पानी की गंभीर समस्या रही है। आज गंगा जल योजना आप सभी के लिए समर्पित है। इससे लाखों लोगों को पीने का पानी मिलने वाला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में भाजपा सरकार द्वारा सस्ते इलाज की व्यवस्था की गई है। आयुष्मान भारत योजना को कई लोग मोदी केयर भी कहते हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूरे देश में करीब-करीब 10,000 गरीब प्रतिदिन अपना इलाज करवा रहें हैं। केवल 100 दिनों के भीतर लगभग सात लाख गरीब लोगों का इलाज किया गया है या आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास की पंच धारा- बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई है। इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर कमाई की बात करें तो आगरा सहित उत्तर प्रदेश का हर जिला अपने उद्योगों के लिए जाना जाता है। पेठा आगरा की पहचान है। भाजपा सरकार इन छोटे उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सरकार आपके विश्वास और सहयोग से ‘सबका साथ-सबका विकास’ का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच रहा है।
मोदी ने कहा कि आगरा देश के उन शहरों में शामिल हैं जहां स्मार्ट सिटी सेवाएं विकसित हो रही हैं, यहां के मॉनिटरिंग सेंटर से पूरे शहर की मॉनिटरिंग होगी। सीसीटीवी कैमरा एक ऐसी सुविधा है जो सुरक्षा की गारंटी लाती है।
आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में यह बड़ा आकर्षण बन सकता है, पर्यटकों को जब पता चलेगा कि उसे गंगा जल पीने का सौभाग्य मिल रहा है तो लोग यहां ज्यादा दिन तक रहेंगे। अब गंगाजल पीने का सौभाग्य मिला है तो इससे सिर्फ पानी की समस्या ही हल नहीं हुई है बल्कि यह उत्तम स्वास्थ्य के लिए जड़ी बूटी का भी काम करेगा।
इस क्षेत्र में जो पानी है वो खारा है, जिसे पीना मुश्किल है, यही कारण है कि अपर गंगा नहर से आगरा की प्यास बुझाने की योजना बनाई गई। मोदी ने कहा कि आगरा से लेकर मथुरा तक पानी की गंभीर समस्या है। यमुना दूषित हो चुकी है। नमामि गंगे योजना के तहत यमुना को भी स्वच्छ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह बरसों पुरानी एक मांग थी जो आज पूरी हुई है। आगरा से मथुरा तक पानी की गंभीर समस्या रही है। आगरा में शुरू हो रहीं ये परियोजनाएं पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी हैं यानी आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़ी हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए सवर्णों को आरक्षण के फैसले पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले खेरिया हवाई अड्डे पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प भेंटकर मोदी का स्वागत किया।