Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ब्रिटेन के अरबपति मोहम्मद अल फायद का निधन - Sabguru News
होम World Europe/America ब्रिटेन के अरबपति मोहम्मद अल फायद का निधन

ब्रिटेन के अरबपति मोहम्मद अल फायद का निधन

0
ब्रिटेन के अरबपति मोहम्मद अल फायद का निधन

लंदन। ब्रिटेन के प्रसिद्ध उद्योगपति मोहम्मद अल फ़ायद को निधन हो गया है। वह 94 वर्ष के थे। फ़ायद का जन्म मिस्र में हुआ था बाद में वह 1970 में ब्रिटेन में आकर बस गए और यहां अपना साम्राज्य खड़ा किया। ब्रिटिश शाही परिवार की बहू लेडी डायना के साथ उनके बेटे डोडी के एक कार दुर्घटना में मौत के बाद वह काफी सुर्खियों में रहे थे।

इन्होंने ब्रिटिश शाही परिवार पर साजिश के तहत डायना और डोडी की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं इस दुर्घटना के बाद वह लगातार इस मामले में सवाल उठाते रहे। इस दौरान उद्योगपति फयाद दुनिया की चकाचौंध से काफी दूर रहे।

फयाद के निधन की सूचना उनके परिजनों द्वारा शुक्रवार को एक बयान जारी देकर दी गई। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद फायद का 30 अगस्त 2023 में निधन हो गया। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने एक लंबा संतोषप्रद जीवन अपने संबंधियों के बीच बिताया। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बच्चे और नाती पोते हैं।

बीबीसी रॉयल के पूर्व संवाददाता माइकल कोल, जिन्होंने बाद में हैरोड्स में सार्वजनिक मामलों के निदेशक के रूप में फ़ायद के लिए काम किया, ने उन्हें ‘एक असाधारण चरित्र’ के रूप में वर्णित किया। उन्होंने बीबीसी रेडियो 4 के आज के कार्यक्रम में कहा कि अल फ़ायद एक आकर्षक और जीवन से भी बड़े चरित्र वाले व्यक्ति थे और उनमें मानवता कूटकूट कर भरी थी।

वर्ष 2010 में कतर को हैरोड्स की बिक्री के बाद फ़ायद मानद पद पर बने रहे। फ़ुलहम फुटबॉल क्लब के छह महीने के अध्यक्ष ने कहा कि फायद की मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। फायद ने हमारे क्लब के लिए जो किया उसके लिए हम उनके सदा आभारी है।