लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद वसीम को नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया।
43 वर्षीय वसीम मिस्बाह उल-हक की जगह लेंगे जिन्होंने टीम के मुख्य कोच के रुप में ध्यान केंद्रित करने को लेकर अपने पद से इस्तीफा दिया था। पीसीबी ने बयान जारी कर कहा कि वसीम की नियुक्ति बोर्ड के चैयरमैन एहसान मनी ने गुरुवार और शुक्रवार को ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद की है।
वसीम ने कहा, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वातावरण और जरुरत को देखते हुए टीम का चयन करुंगा। पाकिस्तान क्रिकेट के हित में मैं मुख्य चयनकर्ता के रुप में कड़े फैसले भी लूंगा।
वसीम मिस्बाह के नेतृत्व में चयन समिति का हिस्सा थे और वह दक्षिण अफ्रीका के साथ जनवरी के मध्य में होने वाली दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों के लिए टीम का चयन करेंगे। वसीम ने 1966 से 2000 तक पाकिस्तान के लिए 18 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वह 191 प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुके हैं।
इस बीच पूर्व विकेटकीपर सलीम युसूफ को पीसीबी क्रिकेट समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है।