नेपियर । मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को यहां खेले गए पहले मैच में मार्टिन गुप्तिल को आउट कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
शमी ने यह कारनामा अपने 56वें एकदिवसीय मैच में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम था जिन्होंने अपने 59वें वनडे मैच में 100 विकेट पूरे किये थे।
इसके अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2003 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 65वें एकदिवसीय मैच में 100 विकेट पूरे किये थे। अजीत आगरकर अपने 67वें और जवागल श्रीनाथ अपने 68वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे थे।