भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से ज़रिए अपने नाम कर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जन्मदिन का तोहफा दिया है। मोहम्मद शमी मुसीबतों से लड़ते हुए आज 29 साल के हो गए है। 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जन्मे मोहम्मद शमी अहमद ने बंगाल से रणजी करियर 2010 में शुरू किया। उन्होंने इतनी मेहनत करी कि दो साल में ही भारतीय टीम में चयन हो गया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पहले मैच में लिए 9 विकेट
शमी ने अपना इंटरनेशनल टेस्ट मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेला। जबकि पहला वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर क्रिकेट में छा गए थे। उनको पहले ही मैच से जबरदस्त पहचान मिल गई। अब तक वह भारतीय टीम के लिए 42 टेस्ट में 151 विकेट ले चुके हैं, जबकि 70 वनडे में उन्होंने 131 विकेट लिए हैं। उन्होंने विश्व कप में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और एक हैट्रिक भी अपने नाम की।
पत्नी ने लगाए कई आरोप
जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। पश्चिम बंगाल की अलीपुर की अदालत ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के दायर किए गए घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया।