भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने अपने नाम कर लिया है। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी खतरनाक रिवर्स स्विंग से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। उन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग से साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शमी की गेंदबाजी के कायल हो गए।
उन्होंने शमी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि शमी अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर उनके संपर्क में रहते हैं। अख्तर ने कहा कि शमी ने मेरी सलाह मानी और वह कामयाब हुए। शोएब अख्तर ने कहा, ‘वर्ल्ड कप 2019 के बाद मुझे शमी का फोन आया। वह मैच हारने से काफी निराश थे। उन्हें इस बात का दुख था कि वह आखिरी मैच (सेमीफाइनल) में खेल नहीं पाए। मैंने शमी से कहा कि इस वक्त आप फॉर्म हो और फिटनेस को देखते हुए बेहतर स्थिति में हो। आप विराट कोहली के साथ चलो।’
उन्होंने आगे कहा, ‘होम सीरीज (साउथ अफ्रीका के खिलाफ) आने वाली है और आप अपनी फिटनेस बनाए रखें। मैं चाहता हूं कि आप खतरनाक गेंदबाज बनें और बल्लेबाजों को परेशान करें।’ 44 साल के अख्तर ने कहा, ‘अब आप देखिए कि उसने क्या किया है, उसने बेजान पिच (विशाखापत्तनम में) पर विकेट हासिल किए। मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं।’