जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के एक हैडकांस्टेबल के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
घटनास्थल पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि जैसलमेर के रामगढ़ निवासी भजनलाल मेघवाल (48) कुछ समय से मोहनगढ़ पुलिस थाने में तैनात था। मंगलवार सुबह थाना परिसर सिथत उसके आवास का दरवाजा नहीं खुलने पर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने खिड़की से अंदर देखा तो वह पंखे से लटका मिला।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थानाधिकारी अरुण कुमार को दी गई। इसके बाद वह स्वयं भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतरा गया। फिलहाल पुलिस को कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि हैडकांस्टेबल काफी धार्मिक प्रव़ृति का इंसान था, वह घण्टों तक अपने आवास में पूजा अर्चना किया करता था, इस घटना के संबंध में परिजनों से भी बातचीत की गई है उन्होंने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।