Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Moin ul Haq becomes Pakistan's new High Commissioner to India - मोईन उल हक बने भारत में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त - Sabguru News
होम World Asia News मोईन उल हक बने भारत में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त

मोईन उल हक बने भारत में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त

0
मोईन उल हक बने भारत में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त
Moin ul Haq becomes Pakistan's new High Commissioner to India
Moin ul Haq becomes Pakistan's new High Commissioner to India
Moin ul Haq becomes Pakistan’s new High Commissioner to India

इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है और जल्द ही दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने की संभावना जतायी है।

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण नियुक्ति है क्योंकि भारत में चुनावी प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है और चुनाव के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच बातचीत का नया सिलसिला शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए अहम मुल्क है, इसलिए हक को नयी दिल्ली भेजा जा रहा है। हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं।

सोहेल अहमद की पाकिस्तान के नये विदेश सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था। कुरैशी ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब 18 देशों में नये उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। कुरैशी ने उम्मीद जतायी कि नयनियुक्त राजदूत/ उच्चायुक्त दुनिया भर में पाकिस्तान की नरम छवि गढ़ने में महत्वूूर्ण भूमिका निभाएंगे।