सूरत। गुजरात में सूरत शहर के कापोद्रा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सरथाणा निवासी टेक्सटाइल व्यवसायी अपनी 17 साल उम्र की भतीजी को कल मोटरसाइकिल पर बिठाकर अस्पताल ले जा रहा था। इसी बीच कापोद्रा जवाहर नगर चार रास्ता के निकट ट्रैफिक सिग्नल पर मोटरसाइकिल खड़ी थी। तब उनकी भतीजी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी कमर पर हाथ लगा कर छेड़छाड़ कर रहा है। शिकायत के आधार पर पीड़िता के साथ छेड़खानी करने के आरोप में वहां खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान कापोद्रा चार रास्ता निवासी रतिलाल उर्फ राजू जे. अघारा (32) के रूप में हुयी है।