गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्याय योजना के लिए संसाधन की कमी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भाजपा की ओर से उठाये जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अनिल अंबानी जैसे उद्योगपतियों को मदद कर सरकार का पैसा उनकी जेब में डाला है उसी पैसे को निकाल कर 72 हजार रुपए प्रति वर्ष गरीबों के खाते में डाले जाएंगे।
गांधी ने एतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के लोग न्याय योजना के संसाधन को लेकर अक्सर सवाल करते हैं। उन्होंने कहा कि न्याय योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे, यह सवाल उठाया जा रहा है। यह पैसा उद्योगपति अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी की जेब से निकाल कर गरीबों के खातों में डाल दिए जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले चुनाव में जनता से जो वादा किया था, उस पर वह खरे नहीं उतरे। उनके सारे वादे हवा हवाई हो गए। उन्होंने मोदी को जुमलेबाज प्रधानमंत्री बताया और कहा कि उनके कार्यकाल में न तो किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिला, न काला धन वापस आया और न ही युवाओं को रोजगार मिला।
गांधी ने कहा कि मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के खाते में पंद्रह लाख रुपए देने का वादा किया था, वह भी जुमला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाले किए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर नीरव मोदी, मेहुल चौकसी एवं विजय माल्या की मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि देश का चौकीदार होने का दंभ भरने वाले की नाक के नीचे से सभी देश छोड़ कर फरार हो गए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से केन्द्र की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो लोगों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपए प्रतिवर्ष को दिए जाएंगे। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जो युवा कारोबार करना चाहेंगे उन्हें तीन साल तक किसी तरह की सरकारी अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा, व्यवसायियों को भी सुविधाएं दी जाएंगी।
गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वयं के चौकीदार बताने पर तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार ही चोर है और चोरों की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर विभिन्न योजना के तहत विभिन्न सुविधाओं लोगों को दी जाएगी जो आज तक किसी सरकार ने नहीं दी है। कांग्रेस नेता और पटना साहिब से महागठबंधन के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, जीतनराम मांझी, पार्टी के कई विधायक, विधान पार्षद और अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे।