अजमेर। अजमेर शहर सहित जिले के अनेक स्थानों पर गुरुवार रात से रुक रुककर हुई वर्षा के चलते शुक्रवार सुबह जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और बारिश प्रभावित स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई।
अजमेर सहित निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में चली दो दौर की बरसात के कारण सुबह स्कूली बच्चें, अध्यापक तथा नौकरी पेशा लोग प्रभावित हुए। बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाने पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अजमेर शहर तथा जिले में बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों सहित सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी।
पुष्कर के नाला क्षेत्र से जमनीकुंड होते हुए पुष्कर सरोवर में पानी की आवक से तीर्थ पुरोहितों के चेहरे खिल उठे। अजमेर एवं पुष्कर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दरगाह शरीफ एवं पुष्कर में बरसात से रुबरु होना पड़ा।
तड़के चार से सुबह पांच बजे तथा सात से आठ बजे तक अच्छी बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अजमेर के नगरा क्षेत्र में पानी भरने से वहां के रहवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
इसी तरह जिले के केकड़ी, नसीराबाद, पीसांगन आदि स्थानों पर भी अच्छी बरसात के समाचार है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने अजमेर सहित अनेक स्थानों पर सात जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।