Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश, भोपाल पानी से तरबतर
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश, भोपाल पानी से तरबतर

मध्यप्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश, भोपाल पानी से तरबतर

0
मध्यप्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश, भोपाल पानी से तरबतर
monsoon forecast : heavy rains in many parts of Madhya Pradesh
monsoon forecast : heavy rains in many parts of Madhya Pradesh
monsoon forecast : heavy rains in many parts of Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज अधिकतर स्थानों पर बारिश हुई। राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार लगभग एक सप्ताह के बाद आज सुबह सुबह मौसम अचानक बना और तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। जहां राजधानी की कई नीचली बस्तियों में वर्षा का पानी भर गया। वहीं तेज बारिश से आवागमन में भी असर देखा गया।

इसके अलावा होशंगाबाद, जबलपुर, पचमढी, टीकमगढ, खरगोन में भी हल्की बारिश हुई। उज्जैन और शाजापुर सहित अन्य स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

विभाग ने अगले चौबीस घंटे के दौरान वर्षा में बढोतरी के साथ जबलपुर और शहडोल संभागों के अलावा दमोह, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, अशोकनगर, राजगढ, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज गर्जना की संभावना व्यक्त की है।

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। राजधानी में सुबह से बारिश का क्रम चला जो दोपहर बाद थमा। झमाझम बारिश के चलते शहर के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई।

वहीं तेज बारिश से दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियां झेलनी पडी है। राजधानी में आज 79़ 2 मिलीमीटर वर्षा हुई जो इस सीजन की एक दिन में सबसे अधिक वर्षा है।