एक लड़का रोड पर तड़प रहा था कोई
उसकी मदद करने नही आया
फिर में गया देखा तो हरामी टिकटोक वीडियो बना रहा था
ऐसे ही चलता रहा तो आने वाली शादियों में
स्टेज पर दुल्हन को देखकर…
भीड़ में लड़के बोलेंगे
.
.
अरे यह तो टिक-टॉक वाली है।
बारिश में हज़म हो सके वैसा हल्का खाना लेना चाहिए।
ये कोई बोलने की बात नहीं है
पचने में सबसे हल्का पानी होता है
पानी पे अगर तेल डालो तो वो तैरता है
मतलब तेल पानी से भी हल्का है!
उसी तेल में अगर पकोड़े डालो तो वो
तुरंत ही ऊपर तैरते हैं !
मतलब पकोड़े तेल से भी हल्के!
इसका मतलब ये हुआ की
पचने में सबसे हल्के पकोड़े हुए!
तो
Without Tension
बारिश में ख़ूब पकोड़े खाएं!!
लम्बे काले बालों वाली सुंदर नवयुवती
जब सिर पर पानी डाल कर नहाती है,
गीले बालों में हाथ फिराती है..
और..
चेहरे पर आए बालों को बाजू करती है,
फिर गरदन को हल्का सा झटका देने पर..
जितनी पानी की बूंदे गिरती हैं…
.
.
बस उतनी ही बारिश आज हमारे यहाँ हुई!