सबगुरु न्यूज-सिरोही। पानी की जबरदस्त किल्लत झेल रहे सिरोही के लिए गुरुवार खुशखबरी लेकर आया। मानसून ने आखिर कार दस्तक दे दी। जिले भर में बुधवार रात और गुरुवार अलसुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ। जो मूसलाधार और धीमी गति से चलता रहा। माउंट आबू में ही 7 इंच बारिश हो गई।
जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टों में माउंट आबू में सबसे ज्यादा 176 मिमी(7 इंच) बारिश दर्ज की गई। वहीं रेवदर में 83 मिमी(3.25 इंच), पिंडवाड़ा में 55 मिमी (करीब 2इंच), सिरोही में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।
लगभग सूखने के कगार पर पहुंच चुकी।माउंट आबू की नक्की झील के जल स्तर में 3 फीट तक बढ़ोतरी होने के समाचार हैं। वहीं 1 अगस्त से तीन दिन के अंतराल पर पानी दिए जाने के की सूचना के बाद सिरोही शहर को भी मानसून को इस दस्तक से कुछ राहत मिल सकती है।