अजमेर। मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे अजमेर वासियों पर इन्द्रदेव गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह फिर मेहरबान हुए। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बीच तेज बारिश के चलते कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने शहर के समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
शहर के कई हिस्सों और इसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। जबकि कुछ स्थानों पर बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। शुक्रवार सुबह सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, बादल छाए रहने से धूप नहीं निकली।
मानसूनी बरसात के आगमन के साथ ही हरियाली हिलारे खाने लगी है। पहाडों पर वनस्पति को जीवनदान मिला तथा मुरझा रहे पेड पौधों में कोपले फूटने लगी है।
हालांकि शहर के निचले इलाकों तथा बस्तियों में बरसाती पानी भरने की समस्या देखी गई। कई सडकों पर भी पानी जमा हो जाने से लोग परेशान रहे। नालियों तथा प्रमुख नालों की बरसात से पहले पूरी तरह सफाई न होने के कारण सडक पर पानी बह निकला।
राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने अजमेर सहित अनेक स्थानों पर सात जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। अजमेर सहित निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में चली दो दौर की बरसात के कारण सुबह स्कूलों, स्कूली बच्चों, अध्यापकों तथा नौकरी पेशा लोग प्रभावित हुए।
पुष्कर के नाला क्षेत्र से जमनीकुंड होते हुए पुष्कर सरोवर में पानी की आवक से तीर्थ पुरोहितों के चेहरे खिल उठे। अजमेर एवं पुष्कर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दरगाह शरीफ एवं पुष्कर में बरसात से रुबरु होना पड़ा।
तड़के चार से सुबह पांच बजे तथा सात से आठ बजे तक अच्छी बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अजमेर के नगरा क्षेत्र में पानी भरने से वहां के रहवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसी तरह जिले के केकड़ी, नसीराबाद, पीसांगन आदि स्थानों पर भी अच्छी बरसात के समाचार है।