अजमेर। मानसून के फिर सक्रिय होने के बाद अजमेर में अच्छी बरसात के कारण सड़कों एवं नीचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ।
अजमेर शहर में बरसात के चलते सुबह स्कूलों के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नीचली बस्तियों एवं नालों के जलमग्न होने से नगर निगम के अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन आम लोगों की परेशानी कम नहीं हुई। इससे अजमेर में मौसम खुशनुमा बन गया।
अच्छी बरसात के चलते तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर में पानी की आवक बढ़ गई। गत दिनों हुई बरसात के चलते सरोवर में 11 फुट पानी फीडरों के जरिये पहले ही आ चुका है और देर रात से आज सुबह तक तेज एवं मध्यम बरसात के दौर से तेजी से पानी की आवक चल रही है और इस दौरान करीब दो फुट पानी बढ़ जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरोवर में पानी की आवक को देखने के लिए पुष्कर वासी एवं श्रद्धालु सरोवर पहुंच कर इसका लुफ्त उठा रहे हैं। यही स्थिति बूढ़ा पुष्कर की भी है, यहां के सरोवर में चलते फीडर के जरिये बड़ी मात्रा में पानी की आवक हो रही है। पुष्कर की अनेक निचली बस्तियों में भी पानी भरा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।