लंदन। पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पानेसर ने खुलासा करते हुये कहा है कि उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिये सनस्क्रीन लोशन, मिंट, ट्रैकसूट की जिप और थूक का उपयोग किया था।
पानेसर ने अपनी किताब ‘द फुल मोंटी’ में गेंद के साथ बॉल टेम्परिंग को लेकर यह खुलासा किया है। वर्ष 2006 से 2013 के बीच करियर में इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने बताया कि जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों के लिए उन्होंने गेंद के साथ यह छेड़छाड़ की थी।
37 साल के पानेसर ने डेली मेल से कहा कि आप इसे कानून तोड़ना कह सकते हैं। लेकिन हम गेंद को रिवर्स कराने के लिए सनस्क्रीन क्रीम से लेकर थूक तक का उपयोग किया करते थे। मैंने तो अपनी पैंट की ज़िप से भी गेंद को घिसा था ताकि उससे रिवर्स हो सके।
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा कि हम सभी ने गेंद के व्यवहार में बदलाव करने के लिए प्रयास किए थे क्योंकि रिवर्स स्विंग का बड़ा प्रभाव होता है। जब मैं इंग्लैंड की टीम में आया तो मेरा काम तेज़ गेंदबाज़ों के लिए गेंदों को तैयार करना होता था।
वे कहा करते थे कि यदि तुम्हें हमारे साथ गेंदबाजी करनी है तो यह केवल एक ही स्थिति में होगा। तुम्हें सुनिश्चित करना होगा कि आपके पसीने वाले हाथ गेंद को गीला न करें।
पानेसर ने बताया कि ओपनिंग गेंदबाज़ जिम्मी एंडरसन मुझे कहा करते थे कि मैं केवल चाहता हूं कि तुम जितना हो सके गेंद को सूखा ही रखना। पानेसर ने कहा कि गेंदबाजी करते हुए आप अपनी जर्सी का जैसे चाहे उपयोग कर सकते हैं लेकिन खेल भावना के इतर हमने काफी कुछ किया। इसमें आप थोड़ा बहुत नियम उल्लंघन मान सकते हैं।
एमसीसी के क्रिकेट नियम के अनुसार फील्डर अपनी जर्सी से गेंद को पॉलिश कर सकते हैं, लेकिन गेंद पर खेल के दौरान किसी बाहर वस्तु का उपयोग नहीं होना चाहिए।
गत वर्ष आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और टीम के कैमरन बेनक्राफ्ट ने गेंद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के केपटाउन टेस्ट में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए सैंड पेपर का उपयोग किया था जिसके बाद तीनों क्रिकेटरों को निलंबन झेलना पड़ा था। इस पूरे प्रकरण को ‘सैंडगेट प्रकरण’ का नाम भी दिया गया था।
वहीं वर्ष 2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को भी आईसीसी ने गेंद पर मिंट का उपयोग करने का दोषी पाया था।