अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस को मौन जुलूस निकाला जाएगा।
यह मौन जुलूस अजमेर में नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय से प्रारंभ होकर गांधी भवन चौराहे तक जाएगा और मौन जुलूस में शामिल होने वाले लोग राष्ट्र ध्वज तिरंगे को थामे रहेंगे।
अजमेर भाजपा शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा की अनुशंसा पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता ने उक्त मौन जुलूस के लिए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवलप्रकाश किशनानी को संयोजक बनाया है। किशनानी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से विभाजन के समय यातनाएं झेलनी पड़ी और प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जब उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उस दौरान के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला लिया गया।