![मून ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता, किम की बहन से मुलाकात की मून ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता, किम की बहन से मुलाकात की](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/02/Moon-J-In-strong-contender-for-the-South-Korean-presidential-election-ending-the-end-of-the-Conservative-regime.jpg)
![Moon met with North Korea's top leader, Kim's sister](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/02/Moon-J-In-strong-contender-for-the-South-Korean-presidential-election-ending-the-end-of-the-Conservative-regime.jpg)
Moon met with North Korea’s top leader, Kim’s sister
सबगुरु न्यूज़, सियोल | दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने शनिवार को उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम योंग नैम और देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की बहन सहित शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। किम जोंग नैम उत्तर कोरिया की संसद के अध्यक्ष हैं।समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, यह ऐतिहासिक बैठक राष्ट्रपति कार्यालय चेयोंग वा डे में सुबह 11 बजे के तत्काल बाद शुरू हुई। इसके बाद मून की मेजबानी में दोपहर के भोज का आयोजन किया जाएगा।राष्ट्रपति मून के चीफ ऑफ स्टाफ ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों की अगवानी की।
किम जोंग नैम के नेतृत्व में उत्तर कोरिया का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सियोल पहुंचा था। मून ने शुक्रवार को प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से पहले विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य वैश्विक नेताओं के लिए आयोजित रिसेप्शन में किम से संक्षिप्त मुलाकात की थी।
उन्होंने प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग से भी मुलाकात की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मून ने जब शनिवार को जोंग की अगवानी की तो उन्होंने कहा, “(शुक्रवार को) ठंड की वजह से आपको जरूर दिक्कत हुई होगी। इसके जवाब में जोंग ने कहा, “आपकी अच्छी देखरेख में कोई दिक्कत नहीं हुई।”
शनिवार को हुई बैठक में दो अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी – राष्ट्रीय खेल दिशानिर्देशक समिति के अध्यक्ष चो हुई और अंतर कोरियाई मामलों की एजेंसी की प्रमुख री सोन ग्वोन भी शामिल हुए।
किम जोंग उन की बहन का यह दक्षिण कोरियाई दौरा वाकई चौंकाने वाला है क्योंकि 1950-1953 के कोरियाई युद्ध के समाप्त होने के बाद से वह उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ परिवार की पहली एवं एकमात्र सदस्य हैं, जो दक्षिण कोरिया गई हैं।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो