संरा । संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया की सबसे घातक संक्रामक बीमारी तपेदिक (टीबी) से निपटने के लिए अधिक धन, बेहतर स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण प्रणाली की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा है कि इस वैश्विक संकट से लड़ने के लिए हर वर्ष 13 अरब डॉलर कम वित्त पोषण हो रहा है।
न्यूयार्क स्थित संरा मुख्यालय में तपेदिक को लेकर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए संरा की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने कहा कि इस बीमारी से लड़ाई में प्रति वर्ष लगभग 13 अरब डॉलर कम वित्त पोषण हो रहा है।
सुश्री मोहम्मद ने तपेदिक को महामारी बताते हुए कहा कि दुनियाभर में लगभग एक करोड़ चार लाख लोग इससे प्रभावित हैं और यह गरीबी,असमानता, प्रवासन और संघर्ष के कारण फैल रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ तेज गति से लड़ने के लिए सभी समुदायों के लिए बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य और कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने और रणनीतिक तथा काफी मात्रा में वित्त पोषक कार्रवाई करने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि आधे दर्जन से अधिक देश और महाद्वीप तपेदिक से प्रभावित हैं जिनमें मोजाम्बीक, फिलीपीन्स तथा दक्षिण अफ्रीका सहित पांच देशों में नये मामले सामने आए हैं। कम आय वाले देशों में एक लाख लोगों में से पांच सौ लोग तपेदिक से पीड़ित हैं जबकि उच्च आय वाले देशों में एक लाख लोगों में से सिर्फ 10 लोग इसकी चपेट में हैं।