जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी सुमात्रा में एक झील में सोमवार शाम डूबी नौका में सवार 100 से अधिक लाेगों की तलाशी का काम जोराें से जारी हैं।
इस हादसे के बाद 18 लाेगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और अन्य लोगाें की तलाशी का काम जारी है। इस झील का नाम टोबा है जो पर्यटन के लिहाज से काफी मशहूर है और विश्व की सबसे गहरी झीलों में शुमार है।
बताया जा रहा है कि इस नौका के पास 60 लोगों को ले जाने का ही लाइसेंस था लेकिन इसमें 130 लोग सवार थे अौर खराब मौसम के कारण यह साेमवार की शाम डूब गई।
इंडोनेशिया में पर्यटन कंपनियां सुरक्षा मानकों में अक्सर नियमों का पालन नहीं करती हैं और इसी वजह से वहां नौका दुघर्टनाएं काफी आम बात हो चुकी हैं। इस क्षेत्र में जोरदार बारिश और तूफानी हवाआें के चलने के कारण राहत तथा बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं