किन्शासा। मध्य अफ्रीकी देश कांगो में इबोला वायरस के संक्रमण के कारण अगस्त से अब तक 1200 से अधिक लोग की मौत चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 मई को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें इबोला वायरस के संक्रमण के कारण अगस्त से 1105 लोगों की मौत चुकी थी।
मंत्रालय ने ट्वीट किया कि 19 मई 2019 तक की स्थिति इस प्रकार है। कुल 1816 मामले पंजीकृत कराए गए जिनमें 1728 पुष्टि की गई और 88 संभावित हैं। कुल 1209 की मौत हो गई है और 482 स्वस्थ हो गए।
देश में चालीस वर्षों के दौरान एक अगस्त को राष्ट्रीय अधिकारियों ने इबोला का 10वें बार प्रकोप घोषित किया था। इबोला वायरस जंगली जानवरों से मनुष्यों में फैलता है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अनुमान के अनुसार इस बीमारी से पीड़ितों का मृत्यु दर 50 प्रतिशत है।