नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.59 लाख से अधिक नये मामले सामने आए और 1761 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 089 तक पहुंच गयी। संक्रमित की संख्या में हालांकि कल के मुकाबले आज कुछ कमी आयी है। इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है और यह 20 लाख को पार कर 20,31,977 तक पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 1761 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है। देश में कल 32,76,555 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, इसके साथ ही अभी तक 12,71,29,113 लोगों को कोरोना को टीका लगाया चुका है।
देश में रिकवरी दर घटकर 85.56 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.26 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.18 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6161 बढ़कर 6,78,198 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 52,412 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 31,59,240 तक पहुंच गयी है जबकि 351 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,824 हो गया है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले सबसे अधिक 17,066 आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 2,08,523 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,997 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,61,311 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1,946 बढ़कर 76,887 हो गए हैं। यहां अब तक 12,361 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,87,898 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
इसी अवधि में कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,541 और बढ़कर 1,42,103 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,497 हो गया है तथा अब तक 1,021,250 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों 981 बढ़कर 1,29,000 हो गये हैं। राज्य में 4,23,591 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 175 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6083 हो गयी है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 9,318 बढ़कर एक लाख के पार 1,03,327 हो गये तथा 4305 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11,44,791 हो गया है जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4950 हो गयी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 1,121 बढ़कर 35,311 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,61,364 हो गई है जबकि 7985 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 75,116 हो गयी है तथा अभी तक 13,157 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 9,14,119 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 74,558 हो गये हैं तथा अब तक 3,41,783 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4636 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 68,754 हो गये हैं तथा अब तक 5494 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,41,724 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 45,363 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3448 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,15,002 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 53,418 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,606 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,04,329 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 42,853 हो गये हैं और 1,856 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,16,650 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 48,053 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,12,510 पहुंच गयी है जबकि 7437 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 49,528 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 1790 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,80,286 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3204, जम्मू-कश्मीर में 2063, ओडिशा में 1948, उत्तराखंड में 1892, असम में 1142, झारखंड में 1502, हिमाचल प्रदेश में 1203, गोवा में 900, पुड्डुचेरी में 713, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 377, चंडीगढ़ में 417, मेघालय में 154, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।