वाशिंगटन। अमरीका में अबतक 21 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) के डाटा ने इसकी जानकारी दी।
सीडीसी की सोमवार को रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका में 21,27,143 लोगों ने अब तक कोरोना का पहला टीका लगवाया है। डाटा के अनुसार अमरीका में 11,445,175 डोज वितरित की गई है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक यहां अबतक एक करोड़ 92 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 334000 मरीजों की इससे मौत हुई है।
यूनान में फाइजर वैक्सीन के एलर्जी दुष्प्रभाव का मामला
यूनान में फाइजर/बायोएनटैक कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल से एलर्जी दुष्प्रभाव होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूरोपीय संघ की ओर से स्वीकृति प्राप्त फाइजर की वैक्सीन का टीकाकरण रविवार को शुरू किया गया।
एथेंस के पांच अस्पतालों में शाम चार बजे तक 471 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। इनमें एक व्यक्ति को एलर्जी होने की रिपोर्ट मिली, हालांकि इसका उपचार कर दिया गया। यूनान में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,35,931 मामले सामने आए हैं जबकि 4672 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।