Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले - Sabguru News
होम Breaking पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले

पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले

0
पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले
34968 deaths and 1583792 lakh infected with corona in india
More than 26 thousand cases of corona in one day in India
More than 26 thousand cases of corona in one day in India

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 26,506 मामले सामने आये हैं जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 7,93,802 हाे गयी है। इससे एक दिन पहले सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आये थे।

संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है तथा इस दौरान 19,135 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,95,513 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,76,685 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 475 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 21,604 हो गई है।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के 6,875 मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,30,599 पर पहुंच गया है तथा 219 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 9,667 हो गयी है। राज्य में 1,27,259 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या सवा लाख के पार हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 4,231 बढ़कर 1,26581 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1765 हो गयी है। राज्य में 78,161 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,07,051 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3,258 हो गयी है। यहां 82,226 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 39,194 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,008 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 27,718 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 32,362 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 862 लोगों की मौत हुई है जबकि 21,127 मरीज ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्यों में कर्नाटक और तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक में 31,105 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 486 लोगों की इससे मौत हुई है। राज्य में 12,833 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 30,946 हो गयी है और 331 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 18,192 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके है।

पश्चिम बंगाल में 25,911 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 854 लोगों की मौत हुई है और अब तक 16,826 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेज वृद्धि के कारण यह सूची में राजस्थान से ऊपर आ गया है। राज्य में 23,814 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 277 हो गयी है। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 22,563 हो गयी है और अब तक 491 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17,070 लोग पूरी तरह ठीक हुए है। हरियाणा में 19,369 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 287 लोगों की मौत हुई है।

इस महामारी से मध्य प्रदेश में 634, पंजाब में 183, जम्मू-कश्मीर में 154, बिहार में 115, ओडिशा में 52, उत्तराखंड में 46, केरल में 27, झारखंड में 23, असम में 22, छत्तीसगढ़ में 15, पुड्डुचेरी में 14, हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में नौ , चंडीगढ़ में सात, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में दो तथा त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।