Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
more than 60 people killed in Burkina Faso violence-बुरकिना फासो में आतंकी हमले, झड़पों में तीन दिन में 60 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Headlines बुरकिना फासो में आतंकी हमले, झड़पों में तीन दिन में 60 लोगों की मौत

बुरकिना फासो में आतंकी हमले, झड़पों में तीन दिन में 60 लोगों की मौत

0
बुरकिना फासो में आतंकी हमले, झड़पों में तीन दिन में 60 लोगों की मौत

मॉस्को। अफ्रीकी देश बुरकिना फासो में रविवार से मंगलवार के दौरान आतंकी हमलों और समुदायिक झड़पों में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय प्रशासन मंत्री सिमीओन सावादोगो ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

वह सीमावर्ती सौउम प्रांत में अरबिंदा समुदाय पर रविवार से मंगलवार के दौरान आतंकवादी हमलों और सामुदायिक झड़पों के बारे में बता रहे थे। अज्ञात सशस्त्र लोगों द्वारा हमकान गांव के एक धार्मिक नेता, अरबिंदा समुदाय के दाे लोगों के मारे जाने के बाद हिंसा तेज हो गई।

रेडियो फ्रांस इंटरनेशनेल ब्रॉडकास्टर ने सावादोगो के हवाले से कहा कि कोरोम्बास, पल्स और मोसिस के बीच सामुदायिक झड़पों में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया है।

उन्होंने बताया कि नौ लोगों अभी भी बंधक है। इस बीच स्थानीय लोगाें से हिंसा रोकने की अपील के लिए एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल अरविंदो में पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठनों से जुड़े इस्लामी समूह 2016 से पश्चिम अफ्रीकी देश पर हमले कर रहे हैं।