Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लाॅकडाउन में छूट दिए जाने से आधे से अधिक लोग खुश नहीं - Sabguru News
होम India City News लाॅकडाउन में छूट दिए जाने से आधे से अधिक लोग खुश नहीं

लाॅकडाउन में छूट दिए जाने से आधे से अधिक लोग खुश नहीं

0
लाॅकडाउन में छूट दिए जाने से आधे से अधिक लोग खुश नहीं
There is other exemption in lockdown from June 8 to be careful

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में राहत दिए जाने से आधे से अधिक भारतीय खुश नहीं हैं।

लोकेशन आधारित सोशल ऐप ’पब्लिक’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 57.29 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि देशव्यापी लाॅकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने जो ढील दी है उससे वे खुश नहीं हैं। यहां तक की 86.82 प्रतिशत लोगों का कहना है कि लाॅकडाउन का तीसरा चरण पूरा होने के बाद भी वे रेस्त्रां में खाने पीने, लोगों से मिलने या सफर के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं। देश के 300 से ज्यादा जिलों के ढाई लाख से अधिक लोगों ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया और अपनी राय दी कि लाॅकडाउन बढ़ने से किस तरह तालमेल कर रहे हैं।

राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के चौथे चरण में कुछ छूट दी गई थी। किंतु इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि केवल 13.18 प्रतिशत लोग ही खानपान, मित्र-संबंधियों से मुलाकात या सफर के लिए बाहर निकल रहे हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 48.87 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि भारत में अभी कोरोना वायरस के प्रसार को काबू नहीं किया जा सका है।

रोजाना जिस तरह से कोविड-19 पाॅज़िटिव लोगों की तादाद बढ़ने की खबरें आ रही है उसे देखते हुए 11 प्रतिशत लोगों का अनुमान है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 लाख से भी ज्यादा हो सकता है।