Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
More than seventeen thousand sarpanch candidate in first phase in Rajasthan - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में पहले चरण में सत्रह हजार से अधिक सरपंच उम्मीदवार

राजस्थान में पहले चरण में सत्रह हजार से अधिक सरपंच उम्मीदवार

0
राजस्थान में पहले चरण में सत्रह हजार से अधिक सरपंच उम्मीदवार
Panchayati Raj Institutions released of first phase of Supervisors list of remaining Gram Panchayats

जयपुर। राजस्थान में सत्रह जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव केे प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए सत्रह हजार से अधिक तथा पंच पद के लिए बयालीस हजार से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि 36 सरपंच एवं ग्यारह हजार से अधिक पंच निर्विरोध चुुने जा चुुके हैं।

निर्वाचन आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित के अनुसार पंचायत चुनाव में पहले चरण के चुनाव में सरपंच पद लिए 17 हजार 242 और पंच के पद के लिए 42 हजार 704 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि प्रदेश में 36 सरपंच और 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

प्रथम चरण में 2726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 28 हजार 797 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच में 28 हजार 192 नामांकन पत्र सही पाए गए। इनमें 10 हजार 914 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए 17 हजार 242 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 31 जिलों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वार्डों में 70 हजार 732 उम्मीदवारों ने 70 हजार 936 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच में 68 हजार 808 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। इनमें 15 हजार 70 उम्मीदवारों के नाम वापस ले लेने के बाद 42 हजार 704 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं जबकि 131 वार्डों में पंच पद के लिए कई जगह आवेदन नहीं मिले तथा शेष जगहों पर आवेदन पत्र सही नहीं पाए गए।

उल्लेखनीय है कि राज्य में झुंझूनूं और जैसलमेर को छोड़कर शेष 31 जिलों में प्रथम चरण में सत्रह जनवरी को प्रातः आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा।