Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में तीन लाख से अधिक लोग जून में ही संक्रमित हो चुके हैं - Sabguru News
होम India City News भारत में तीन लाख से अधिक लोग जून में ही संक्रमित हो चुके हैं

भारत में तीन लाख से अधिक लोग जून में ही संक्रमित हो चुके हैं

0
भारत में तीन लाख से अधिक लोग जून में ही संक्रमित हो चुके हैं
34968 deaths and 1583792 lakh infected with corona in india
More than three lakh people have been infected in June itself in India
More than three lakh people have been infected in June itself in India

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पाँच लाख नौ हजार के करीब पहुँच चुकी है जिनमें तीन लाख 18 हजार से अधिक लोग जून में ही इसकी चपेट में आये हैं।

कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में जहाँ इसके 33,406 नये मामले आये थे, वहीं मई में 1,55,492 और जून में 3,18,418 नये मामले सामने आये। अप्रैल में कोविड-19 संक्रमित 1,109 लोगों की जान गई थी। मई में 4,247 और जून में 10,291 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गँवानी पड़ी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आँकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 5,08,953 पर पहुँच गई है। इनमें आखिरी छह दिन में करीब 99 हजार मामले आये हैं। अब तक 15,685 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 01 अप्रैल के 2.32 प्रतिशत से बढ़कर आज सुबह तक 3.08 प्रतिशत पर पहुँच चुकी है।

आँकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल में हर दिन औसतन 1,114 लोग कोविड-19 की चपेट में आये और 37 लोगों की मौत हुई। मई में रोजाना 137 लोगों की मौत हुई और 5,116 लोग संक्रमित हुये। जून में मरने वालों का औसत बढ़कर 396 प्रतिदिन पर और नये संक्रमितों का औसत 12,247 प्रति दिन पर पहुँच गया है।

देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 19 मई को एक लाख पर पहुँची थी। एक से दो लाख होने में 14 दिन का समय लगा और 03 जून को संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार निकल गई। दस दिन बाद यानी 13 जून को यह आँकड़ा तीन लाख पर पहुँच गया। अगले आठ दिन में 21 जून तक संक्रमितों की संख्या चार लाख से ऊपर हो गई। चार लाख से पाँच लाख तक पहुँचने में मात्र छह दिन का समय लगा है।