अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आज परीक्षाओं के रद्द एवं स्थगत करने के चलते राजस्थान में अजमेर क्षेत्र के दो लाख से ज्यादा विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं।
अजमेर में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। इसके निमित्त राजस्थान और गुजरात में करीब 600 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 1600 से अधिक स्कूलों के दो लाख से ज्यादा नियमित और प्राईवेट परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी।
अब कोरोना वैश्विक महामारी की भयावहता को देखते हुए केन्द्रीय मंत्रालय ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने के साथ ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित करके सारी तैयारियों को विराम दे दिया है। ताजा फैसले के अनुसार 10वीं के बच्चों को ‘प्रमोट’ किया जाएगा। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए आगे परिस्थितियों के अनुसार फैसला होगा।
उल्लेखनीय है कि अजमेर क्षेत्र में अब केवल राजस्थान और गुजरात राज्य ही आते हैं। अब सबकी निगाहें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं पर टिक गई है, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फैसला लेना है।