नई दिल्ली। फार्मा क्षेत्र की कंपनी मोरपेन लैब्स ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए तीन नई दवाएं विल्दाग्लिप्टिन, रिवारोएक्साबन और यूडीसीए शामिल करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि विल्दाग्लिप्टिन मधुमेह उपचार के लिए है जबकि रिवारोएक्साबन का उपयोग हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों के उपचार में होता है। इसी तरह से यूडीसीए का उपयोग लीवर से जुड़ी बीमारियों में उपयोग किया जाता है।
उसने कहा कि शीघ्र ये तीनों दवाएं बाजार उपलब्ध हो जाएंगी। उसने कहा कि रिवारोएक्साबन का वैश्विक बाजार 51 हजार करोड़ रुपए का है। विल्दाग्लिप्टिन का भारत में बाजार 3500 करोड़ रुपए का है। इन दोनों दवाओं के लाइसेंस की अवधि इस वर्ष दिसंबर में समाप्त हो रही है।
कंपनी ने जिन तीन दवाओं को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है वे वैश्विक बाजार में पेटेंट फ्री के तौर पर बिक रही है। यूडीसीए का वैश्विक बाजार 1400 करोड़ रुपए का है।