Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पिछले 115 साल में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट
होम Karnataka Bengaluru पिछले 115 साल में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट

पिछले 115 साल में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट

0
पिछले 115 साल में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट
Most wickets in a day of test cricket for 115 years
Most wickets in a day of test cricket for 115 years
Most wickets in a day of test cricket for 115 years

बेंगलुरु। भारत और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में 24 विकेट गिरे और पिछले 115 वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया।

दूसरे दिन के खेल में भारत के पहली पारी के बचे चार विकेट गिरे जबकि अफगानिस्तान की दोनों पारियां सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला पारी और 262 रन से जीत लिया।

अफगानिस्तान इस तरह एक दिन में दो बार आउट होने वाली तीसरी टीम बन गई। भारत 1953 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में एक दिन में दो बार आउट हुआ था। ज़िम्बाब्वे की टीम 2005 और 2012 में दो बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा परिणाम झेल चुकी है।

भारत ने पहली बार दो दिन में टेस्ट मैच जीता जबकि क्रिकेट इतिहास में दो दिन के अंदर मैच समाप्त होने का यह 21वां मौका है।

अजिंक्या रहाणे ने 87 साल में भारत को दिलाई सबसे बड़ी जीत

भारत की दो दिन में अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

100 विकेट पूरे करने वाले 22वें भारतीय बने उमेश यादव