सवाईमाधोपुर। राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में सवाईमाधोपुर के खंडार उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत अक्षय गढ़ में आज कीटनाशक पदार्थ मिला पानी पीने से मां बेटी की मौत हो गई जबकि दो बेटियों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअस्ल ये गफलत उस समय हुई जब मिर्च की फसल में लगे कीड़े को नष्ट करने के लिए 40 वर्षीया रामसिया पत्नी शंकर जाट ने जिस जग में कीटनाशक मिलाकर खेत मे फसल पर दवाई का छिड़काव किया था उसे साफ किए बगैर परिवार के चार सदस्यों ने उसी जग में पानी भरकर पी लिया।
कीटनाशक दवाई बाले जग से पानी पीने से रामसिया, उसकी बेटी खुशी (16), रवीना (20) और भतीजी सेवा (22) की हालत बिंगड गई। ग्रामीणों की मदद से चारों को पीएचसी बहरावण्डा कलां मे भर्ती करवाया गया।
प्राथमिक उपचार कर सभी को सवाई माधोपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहा इलाज के दौरान मां एवं एक बेटी खुशी की मौत हो गई। जबकिं एक बेटी रवीना एवं भतीजी सेवा का इलाज चल रहा है।