चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में सार्वजनिक पानी की डिग्गी में मां-बेटे के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी इंद्रलाल ने आज बताया कि मृतकों की पहचान कैलाशीदेवी (32) और उसके पुत्र अरविन्द (8) के रूप में हुई है। लालगढ़ गांव में पानी की सार्वजनिक डिग्गी के बाहर गुरुवार दोपहर को लोगों ने लेडीज चप्पल देखी तो संदेह हुआ कि कोई महिला डिग्गी में गिर गई है।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर गए। उन्होंने बताया कि काफी गहरी डिग्गी में थी। डिग्गी को खाली करवाया गया। देर शाम तक सारा पानी निकाला जा सका। तब डिग्गी के तल में कैलाशी और अरविन्द के शव मिले।
उन्होंने बताया कि यह पता चलने पर नागौर जिले में झाड़सीसर निवासी कैलाशी का पिता जगदीश जाट और पीहर परिवार के कई लोग सांडवा पहुंचे। जगदीश जाट ने आरोप लगाया कि पति ओमप्रकाश, ससुर आशाराम, सास, कृष्णादेवी जेठ रुघाराम और जेठानी सरोज ने कैलाशी और अरविंद को मारकर इस डिग्गी में फेंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।