Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mother dairy milk costing up to two rupees per liter - मदर डेयरी दूध दो रुपये प्रति लीटर तक महँगा - Sabguru News
होम Business मदर डेयरी दूध दो रुपये प्रति लीटर तक महँगा

मदर डेयरी दूध दो रुपये प्रति लीटर तक महँगा

0
मदर डेयरी दूध दो रुपये प्रति लीटर तक महँगा
Mother dairy milk costing up to two rupees per liter
Mother dairy milk costing up to two rupees per liter
Mother dairy milk costing up to two rupees per liter

नयी दिल्ली । मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में अपने पॉलीपैक दूध की कीमतों में शनिवार से दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। हालाँकि कंपनी ने टोकन मिल्क की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है और यह 40 रुपये प्रति लीटर ही मिलेगा।

कंपनी ने यहाँ जारी बयान में कहा कि पिछली बार मार्च 2017 में दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी थी, लेकिन पिछले तीन-चार महीने में चारा कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होने के साथ ही श्रम लागत भी बढ़ी है जिसके कारण दूध की खरीद कीमतों में बढ़ोतरी हुयी है। दूध उत्पादों को पिछले वर्ष की तुलना में सात से आठ प्रतिशत अधिक मूल्य का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन अब तक उपभोक्ता मूल्य में बढ़ोतरी नहीं की गयी। अब इसमें 25 मई से वृद्धि की जा रही है।

उसने कहा कि मूल्य में बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम एक लीटर पॉलीपैक की कीमत 52 रुपये से बढ़कर 53 रुपये, 500 एमएल पॉलीपैक की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये, फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क एक लीटर पैक की कीमत 54 रुपये से बढ़कर 55 रुपये, आधा लीटर पैक की कीमत 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये, टोन्ड मिल्क एक लीटर पैक 41 रुपये से बढ़कर 42 रुपये, 500 एमएल पैक 21 रुपये से बढ़कर 22 रुपये, डबल टोन्ड मिल्क एक लीटर पैक की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 36 रुपये, आधा लीटर पैक की कीमत 18 रुपये से बढ़कर 19 रुपये, स्कीम्ड मिल्क 500 एमएल पैक की कीमत 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये हो गयी है। गाय दूध के एक लीटर पैक की कीमत 42 रुपये यथावत है, लेकिन 500 एमएल पैक की कीमत 21 रुपये से बढ़कर 22 रुपये हो गयी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में अमूल और पतंजलि ने पिछले सप्ताह दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।