पटना। बिहार में पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गाभतल मुहल्ला निवासी सीमा देवी (45) और उसकी पुत्री तिरोत्मा देवी (22) की उसके घर में ही अपराधियों ने पिछले 25 जुलाई की गला रेतकर हत्या कर दी है। मृतका के पुत्र रिषि कुमार ने आज सुबह थाने में आकर घटना की जानकारी दी। रिषि निजी बैंक में नौकरी करता है।
सूत्रों ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।