Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उमरिया : बाघ के मुंह से मां अपने 15 माह के बेटे को बचा लायी - Sabguru News
होम Breaking उमरिया : बाघ के मुंह से मां अपने 15 माह के बेटे को बचा लायी

उमरिया : बाघ के मुंह से मां अपने 15 माह के बेटे को बचा लायी

0
उमरिया : बाघ के मुंह से मां अपने 15 माह के बेटे को बचा लायी

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन के रोहनिया ज्वालामुखी में आज एक बाघ के हमले में अपने 15 माह के बच्चे को एक मां ने स्वयं घायल होने के बाद सकुशल बचा लाई।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि मानपुर तहसील से लगे बांधवगढ़ के बफर जोन के रोहनिया ज्वालामुखी में शौच कराने बाड़ी में मां अपने 15 माह के बेटे को ले गई थी। इस दौरान बाड़ी में छिपे बाघ ने 15 माह के लड़के पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मां ने बाघ से बचाव कर बच्चे को बचा लिया। हमले में घायल मां और बेटे का इलाज मानपुर के स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बाघ हमले में 15 माह के राजबीर चौधरी के सिर और कमर में चोट आई है। वहीं, उसकी 27 वर्षीय मां अर्चना चौधरी के कन्धे, सीने, पीठ और जांघ पर चोटें आई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। दोनों ही खतरे से बाहर हैं।

मां के इस साहसिक कदम की जिले में आज चर्चा हो रही है। उधर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा हाथी के सहयोग से बाघ को सर्च किया जाकर जंगल की ओर हांक दिया गया है, जिससे वह पुनः किसी मानव पर हमला नहीं करे और ग्रामवासी दहशत मुक्त रह सकें।