अजमेर। समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर छात्रों को टाई, बेल्ट, छात्राओं को बेच वितरण का कार्यक्रम आयोजित किेया गया।
इस मौके पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजीव गुंजल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका मोटिवेशन करने के साथ मोटर दुर्घटना कोर्ट के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य दिलीप कुमार चौहान ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को तनाव रहित रहकर अध्ययन में मन लगाने के लिए प्रेरित किया।
इससे पहले अधिवक्ता संजीव गुंजल का माल्यार्पण कर तथा साफा बांधकर का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत शिक्षक हंसराज नील ने छात्रों को सड़क परिवहन संबंधी जानकारी और सुरक्षा के उपाय बता। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सदस्य और एसडीएमसी अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, समाज सेवी सूरज करण मेघवंशी ने भी शिरकत की।