सबगुरु न्यूज़ जानिए moto e5 plus-moto e5 के बेतरीन फीचर्स
moto e5 plus-moto e5 के फीचर्स
moto e5 plus
1.फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले दी गई है।
2.मोटो ई5 प्लस में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन 6-इंच की बड़ी स्क्रीन मौजूद है।
3.यह फोन स्टॉक एंडरॉयड आधारित 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है तथा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है।
4.इस फोन में 3जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। वहीं फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
5.मोटो ई5 प्लस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
6.फोन के फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फ्लैश लाईट सपोर्ट करता है।
7.मोटो ई5 प्लस के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडिड मोटो लोगो दिया गया है।
8.पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है।
moto e5
1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।
2.यह फोन भी स्टॉक एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित है तथा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है।
3.कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
4.मोटो ई5 के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
5.इस फोन में एलईडी फ्लैश सपोर्ट वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
6.पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।