प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोल ने भारत में अपने दो नए प्रोडेक्ट पेश किए हैं। पहला स्मार्टफोन मोटो E6s टीवी जो कि भारत में अपनी शुरुआत करेगा।
Moto E6S design and display
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच अमोलेड आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जो कि वाटरड्रॉप नोच और 19:5:9 रेसियो के साथ आती है। इसमें हटाने वाला बैक कवर दिया गया है, जिससे बैटरी को मैनुअल बदला जा सकता है। इस स्मार्टफोन का वजन 150 ग्राम का है।
The Moto E6S prices
Moto E6S की कीमत 7,999 रुपए होगी जिसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह स्मार्टफोन 23 सितम्बर से एक्सक्लूसीव फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
Moto E6s storage
मोटो E6S में 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटनल स्टोरेज विकल्प होगा। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया सकता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek P22 chipset होगा।
Moto E6s camera features
इसमें डुअल कैमरा भी होगा। जो कि इससे पहले मोटो Moto E-series दिया गया है। Moto E6s के सलेक्टिव फोटो मोड भी होगा, जो कि आपकी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर देगा। कंपनी ने कुछ अपडेट किए हैं, जो कम रोशनी में भी अच्छी HDR फोटो ले सकता है। इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एआई ब्यूटी मोड से लेस है।
Moto E6S production
मोटो E6S का प्रोडक्शन पूरी तरह से भारत में होगा, जिसकी फैट्री चैन्नई में होगी।
Moto TV
मोटोरोला का टीवी के द्वारा भारतीय में स्मार्ट टीवी मार्केट अपनी नई पहचान बनाना है। मोटो टीवी एंड्रायड के साथ आएगा। कंपनी इसकी लॉन्चिंग लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप की है।
Moto TV specs
यह टीवी HDR 10, autotuneX display technology, and have 1.07 billion colours के साथ आएगा।
मोटोरोला के इस टीवी में 30 W front-firing speaker दिया गया है, जो कि Dolby Audio के साथ DTS Tru Sound को सपोर्ट करता है।
The Moto TV processing specs
इस टीवी में 2.25 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ Mali 450 GPU दिया गया है। इस टीवी में गैमिंग के लिए अलग से रिमोट दिया गया है।
Motorola TV prices
32-inch – Rs 13,999
43-inch FHD – Rs 24,999
43-inch UHD – Rs 29,999
50-inch UHD – Rs 33,999
55-inch UHD – Rs 39,999
65-inch UHD – Rs 64,999