Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
moto g6 plus भारत में जल्द ही होगा लॉन्च, देखिये इसके फीचर्स
होम Business moto g6 plus भारत में जल्द ही होगा लॉन्च, देखिये इसके फीचर्स

moto g6 plus भारत में जल्द ही होगा लॉन्च, देखिये इसके फीचर्स

0
moto g6 plus भारत में जल्द ही होगा लॉन्च, देखिये इसके फीचर्स
moto g6 plus
moto g6 plus
moto g6 plus

मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से मोटो जी6 प्लस के पस्तुत की सुचना दी है। कंपनी की ओर से हालांकि फोन की पस्तुत दिनांक का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ट्वीट के माध्यम के कंपनी ने मोटो जी6 प्लस को जल्द ही भारतीय मार्किट में उतारे जाने की घोषणा कर दी गई है। बिल्ड फॉर मोर हैशटैग के साथ मोटोरोला ने ट्वीटर पर मोटो जी6 प्लस की फोटो भी शेयर की है जिसमें फोन के बैक पैनल पर मौजूद डुअल रियर कैमरा दिखाया गया है।

moto g6 plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

1.इस फोन को 18:9 आसपेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। आपको बता दें कि जी6 मॉडल्स के साथ ही मोटोरोला ने अपनी जी6 सीरीज़ में बेजल लेस स्मार्टफोंस की शुरूआत की है।

2.इस फोन में 5.7-इंच की फुल एचडी+ मैक्सविज़न डिसप्ले दी गई है।

3.जिसके साथ 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है।

4.अंर्तराष्ट्रीय बाजार में यह फोन 4जीबी रैम पर पेश किया गया है।

5.फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

6.मोटो जी6 प्लस के बैक पैनल 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है।

7.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

8.पावर बैकअप के लिए मोटो जी6 प्लस 3,200 एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।