लेनोवो अधिकृत मोटोरोला अपनी ‘जी सीरीज़’ पर काम कर रही है। मोटो जी6 के बाद कंपनी मोटो जी7 स्मार्टफोन मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है और इस सीरीज़ में मोटो जी7 के साथ ही मोटो जी7 प्ले, मोटो जी7 पावर और मोटो जी7 प्ले लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले मोटो जी7 को लेकर अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें फोन की लुक व डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया है।
moto g7 के फीचर्स
1.मोटो जी7 के इन वेरिएंट्स में 3जीबी रैम व 4जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी
2.मोटो जी7 भारत में 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज के साथ ही लॉन्च होगा।
3.मोटो जी7 में 6.24-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।
4.लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न एंडरॉयड 9 पाई के साथ ही यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करेगा।
5.फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
6.मोटो जी7 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगपिक्सल का प्राइमरी तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।
7.पावर बैकअप के लिए मोटो जी7 में 3,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।