मोटोरोला ने पिछले साल भारत में अपना दमदार स्मार्टफोन मोटो ज़ेड2 प्ले को मार्किट में पस्तुत किया था। यह स्मार्टफोन मोटो मोड्स से लैस होकर बाजार में आया था। वहीं अब मोटोरोला मोटो ज़ेड2 प्ले के नए वर्ज़न को जल्द ही मार्किट में पेश करने वाली है। मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन मोटो ज़ेड3 प्ले के फीचर्स सामनें आ गये है। इस फोन की कुछ फोटोज़ भी सामने आयी है, जिससे न सिर्फ न पता चला है कि मोटोरोला जल्द ही इस फोन को टेक जगत के लॉन्च करेगी, बल्कि साथ ही फोन के डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स की सूचना भी हाथ लगी है।
MOTO Z 2 PLAY के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन भी ट्रेंड में चली रह बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर 6-इंच की एमोलेड मैक्सविज़न डिसप्ले दी जाएगी जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
3.लीक के मुताकिब लेटेस्ट एंडरॉयड के साथ यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करेगा।
4.यह फोन एल्यूमिनियम बॉडी पर बना होगा।
5.कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है तथा फोन को 32जीबी मैमोरी एवं 64जीबी मैमोरी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
मोटोरोला की ओर से इस स्मार्टफोन को भी लेटेस्ट मोटो मोड्स के साथ मार्किट में पेश किया जाएगा यह बात भी तय मानी जा रही है। कंपनी कब तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश करेगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद है कि मोटो ज़ेड3 प्ले कंपनी का मीडरेंज डिवाईस होगा।