टेक डेस्क। दिग्गज कंपनी मोटोरोला ने दो स्मार्टफोन G8 Play और E6 Play से पर्दा उठा दिया है। दोनों ही फोन को कंपनी ने मिड-रेंज़ में पेश किया है। तो चलिए जानें खास बातें –
Moto E6 Play Price
इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 ब्राजीलियन रियल (लगभग 19,300 रुपये) रखी गई है। स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया ब्लैक ऑनिक्स और मेजेंटा रेड हैं। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च किये जाने की जानकारी नहीं है।
Moto G8 Play Price
वहीं इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 108 यूरो (लगभग 8,500 रुपये) है। हैंडसेट के दो कलर वेरिएंट ओसियन ब्लू और स्टील ब्लैक हैं।
Moto G8 Play specifications, features
इसमें 6.2 इंच का मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले है। डुअल-सिम (नैनो) वाला यह फोन प्ले एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70एम प्रोसेसर दिया गया है। इसके पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.0 है। अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान डालने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।
Moto E6 Play specifications, features
इसमें 5.5 इंच का मैक्स विज़न एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। डुअल-सिम (नैनो) वाला मोटो ई6 प्ले एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके पिछले हिस्से में सिंगल रियर कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। मोटो ई6 प्ले में 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी के लिए 4 जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 mAh की बैटरी दी गई है।