Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोटोराला ने लाॅन्च किया 5000 एमएएच बैटरी वाला मोटो ई 5 प्लस
होम Business मोटोराला ने लाॅन्च किया 5000 एमएएच बैटरी वाला मोटो ई 5 प्लस

मोटोराला ने लाॅन्च किया 5000 एमएएच बैटरी वाला मोटो ई 5 प्लस

0
मोटोराला ने लाॅन्च किया 5000 एमएएच बैटरी वाला मोटो ई 5 प्लस
Motorola launches the 5000mAh-powered Moto E5 Plus and the Moto E5 in India
Motorola launches the 5000mAh-powered Moto E5 Plus and the Moto E5 in India
Motorola launches the 5000mAh-powered Moto E5 Plus and the Moto E5 in India

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोराला ने मंगलवार को भारतीय बाजार में छह इंच स्क्रीन और पांच हजार एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन मोटो ई5 प्लस लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 11999 रुपए है।

कंपनी ने यहां कहा कि मोटो ई 5 सीरीज का विस्तार किया गया है और इसके नए दो संस्करण लॉच किए जा रहे हैं। मोटो ई 5 प्लस अौर मोटो ई 5 भारतीय बाजार में उतारे गए हैं।

मोटोई 5 प्लस में जहां पांच हजार एमएएच की बैटरी है जो 18 घंटे के वीडियो देखने, 200 घंटे तक संगीज सुनने अौर 20 घंटे से अधिक समय तक इंटरनेट चलाने में सक्षम है।

उसने कहा कि 5.7 इंच स्क्रीन वाला मोटो ई 5 में 4000 एमएएच की बैैटरी है जो 14 घंटे तक वीडियो देखने के लिए काफी है। दोनों फोन अमेजाॅन इंडिया और मोटो हब में उपलब्ध है।