मोटोरोला को लेकर लंबे समय से खबर आ रही थी कि कंपनी अपनी वन स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है और जल्द ही मोटोरोला वन, मोटोरोला वन पावर स्मार्टफोन के साथ मोटो ज़ेड3 लॉन्च करेगी। वहीं कल मोटोरोला ने अपनी ‘वन सीरीज़’ को तो पेश नहीं किया लेकिन कंपनी ने बड़ी स्क्रीन वाले दमदार स्मार्टफोन मोटो ज़ेड3 से पर्दा उठा दिया है। मोटोरोला की ओर से मोटो ज़ेड3 को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर दिया गया है जो फिलहाल अमेरिकी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
motorola moto z3 के फीचर्स
1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले बेजल लेस डिसप्ले के साथ ग्लास सेंडविच डिजाईन पर पेश किया गया है।
2.इस फोन में 2,160 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है।
3.यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश हुआ है जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है।
4.मोटो ज़ेड3 में कंपनी की ओर से 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
5.फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
6.फोन के दोनों रियर कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल के हैं जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7.मोटो ज़ेड3 विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन बन गया है जो 5जी अपग्रेड सपोर्ट कर पाएगा।
8.5जी मोटो मोड स्नैपड्रैगन एक्स50 से लैस है और पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।