मोटोरोला की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि कंपनी आने वाली 7 फरवरी को अपनी मोटो जी7 सीरीज़ ऑफिशियली पेश कर देगी। कंपनी अपनी नई सीरीज़ की शुरूआत ब्राजील से करेगी और ग्लोबल लॉन्च के बाद विभिन्न तारीखों पर ये फोन भारत व अन्य मार्केट्स में कदम रखेंगे। मोटोरोला की इस नई सीरीज़ में मोटो जी7, मोटो जी7 प्ले, मोटो जी7 पावर और मोटो जी7 प्लस स्मार्टफोन शामिल होंगे। मोटो जी7 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोंस को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार स्वयं कंपनी ने अपने फोन को बड़े ही रोचक तरीके से लीक कर दिया है।
moto g7 के फीचर्स
1.इस फोन में 2,270 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.24-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।
2.मोटो जी7 को कंपनी द्वारा 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा।
3.मोटो जी7 में प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट दिया जाएगा।
4.मोटो जी7 के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा।
5.सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
6.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।